सशक्त भारत की ओर
अग्रसर सबल भारत मिशन 2017 के प्रकार कार्यकर्म केसे फॉर्म भरे दिशा निर्देश
सबल भारत कार्यक्रम
किया हैं |
देश की युवा पीढ़ी
को शिक्षित, सक्षम, सबल, सशक्त व समृद्ध बनाने का महाअभियान! यह युवा शक्ति ही भारत का ‘पॉवर हाउस’ है। यही देश की दशा और दिशा तय करेगी। ,
सबल कार्यक्रम के
प्रकार ,
सबल आवासीय
कार्यक्रम
सबल छात्रवृत्ति
कार्यक्रम
सबल रोजगार
कार्यक्रम
सबल खेल प्रतिभा
कार्यक्रम.
सबल आवासीय
कार्यक्रम :- प्रतिभावान विद्यार्थियों को
विश्व-स्तरीय आवासीय शिक्षा प्रदत्त कर उन्हें कौशल कुशल बनाकर योग्यतानुसार
रोजगार प्रदान करना। ,
सबल
छात्रवृत्ति कार्यक्रम :- प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति व
अध्ययन सामग्री के लिए राशि प्रदान कर उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हासिल में
सहयोग करना उद्देश्य। ,
सबल
रोजगार :- शिक्षा प्राप्त कर युवा शक्ति, जो किसी कौशल की कमी की वजह से रोजगार
प्राप्त नहीं कर पा रही, को रोजगार प्रदान करना उद्देश्य। ,
सबल
खेल प्रतिभा:-प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को सघन
प्रशिक्षण प्रदान कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आने के लिए प्रेरित
करना उद्देश्य। ,
चयन
प्रक्रिया :-‘सबल भारत परीक्षा’ के माध्यम से ‘सबल भारत कार्यक्रम’ के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता
है। यह परीक्षा शैक्षणिक योग्यता के अनुसार चार अगल-अलग श्रेणियों में अखिल भारतीय
स्तर पर आयोजित की जाती है।
0 comments :
Post a Comment