22 Dec 2017

सशक्त भारत की ओर अग्रसर सबल भारत मिशन 2017 के प्रकार कार्यकर्म केसे फॉर्म भरे दिशा निर्देश

सशक्त भारत की ओर अग्रसर सबल भारत मिशन 2017 के प्रकार कार्यकर्म केसे फॉर्म भरे दिशा निर्देश
सबल भारत कार्यक्रम किया हैं |
देश की युवा पीढ़ी को शिक्षित, सक्षम, सबल, सशक्त व समृद्ध बनाने का महाअभियान! यह युवा शक्ति ही भारत का पॉवर हाउसहै। यही देश की दशा और दिशा तय करेगी। ,
सबल कार्यक्रम के प्रकार ,
सबल आवासीय कार्यक्रम
सबल छात्रवृत्ति कार्यक्रम
सबल रोजगार कार्यक्रम
सबल खेल प्रतिभा कार्यक्रम.

सबल आवासीय कार्यक्रम :- प्रतिभावान विद्यार्थियों को विश्व-स्तरीय आवासीय शिक्षा प्रदत्त कर उन्हें कौशल कुशल बनाकर योग्यतानुसार रोजगार प्रदान करना। ,
सबल छात्रवृत्ति कार्यक्रम :- प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति व अध्ययन सामग्री के लिए राशि प्रदान कर उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हासिल में सहयोग करना उद्देश्य। ,
सबल रोजगार :- शिक्षा प्राप्त कर युवा शक्ति, जो किसी कौशल की कमी की वजह से रोजगार प्राप्त नहीं कर पा रही, को रोजगार प्रदान करना उद्देश्य। ,
सबल खेल प्रतिभा:-प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को सघन प्रशिक्षण प्रदान कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आने के लिए प्रेरित करना उद्देश्य। ,

चयन प्रक्रिया :-सबल भारत परीक्षाके माध्यम से सबल भारत कार्यक्रमके लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। यह परीक्षा शैक्षणिक योग्यता के अनुसार चार अगल-अलग श्रेणियों में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती है।

0 comments :

Post a Comment